Dhanbad News: कोयला नगर और गोविंदपुर में हुई अलग-अलग घटना Dhanbad News: घरेलू विवाद में मंगलवार को काेयला नगर स्थित रामनगर की रहने वाली 35 वर्षीया रिषिका चौधरी एवं गोविंदपुर की रहने वाली 22 वर्षीया मीनू ने जहर खा लिया. दाेनों को गंभीर स्थिति में इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया है. अस्पताल प्रबंधन ने इसकी सूचना सरायढेला पुलिस को दे दी है. कोयला नगर स्थित रामनगर की रहने वाली रिषिका के पति राजेश चौधरी ने बताया कि मंगलवार को पत्नी के साथ विवाद हुआ था. इसके बाद वह अपने कमरे में चली गयी. कुछ देर के बाद देखा की पत्नी के मुंह से झाग निकल रहा है. तत्काल उसे एसएनएमएमसीएच पहुंचाया. वहीं गोविंदपुर के मो फिरोज ने बताया कि दो दिनों से पत्नी मीनू के साथ झगड़ा हो रहा था. मंगलवार की सुबह भी विवाद हो गया. इसके बाद मीनू ने जहर खा लिया. इसकी जानकारी मिलते ही पहले मीनू को स्थानीय नर्सिंग होम ले गये. वहां के चिकित्सकों ने उसकी स्थिति गंभीर देख एसएनएमएमसीएच रेफर कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

