Dhanbad News : बाघमारा थाना क्षेत्र के लूतीपहाड़ी मैदान में स्टॉक किये ग्रामीण जलापूर्ति योजना की पाइप को सोमवार की अलसुबह चोरी कर ले जाते हुए दो ट्रक एवं एक हाइड्रा मशीन को श्रीराम इपीसी लिमिटेड के अधिकारियों ने पकड़ा. सूचना मिलने पर बाघमारा पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन की. पुलिस घटना स्थल से जेएच02भी 1439 एवं जेएच02एटी 4216 नंबर के दो ट्रक एवं जेएच09 एक्यू 0664 नंबर की एक हाइड्रा जब्त की है. दोनों ट्रकों पर 70 पीस पाइप लदी हुई है. कंपनी के प्रोजेक्ट जीएम रूपेश कुमार यादव ने पुलिस को बताया कि बरसात के कारण फिलहाल पाइप बिछाने का काम बंद है.
लूतीपहाड़ी मैदान के स्टॉक में कुल 656 पीस पाइप रखी गयी है
लूतीपहाड़ी मैदान में कंपनी की पाइप 150 एमएम की 482 पीस, 200 एमएम की 171 पीस, 250 एमएम 03 पीस सहित कुल 656 पीस पाइप रखी हुई है. सुबह उन्हें गुप्त सूचना मिली तो पकड़ा. छानबीन करने पर पुलिस को पता चला कि ट्रक एवं हाइड्रा चालक कृष्णा अभय दुबे सिंह के कहने पर पाइप को ट्रकों पर लाद कर रामगढ़ पतरातू रोड हेहला रोड रांची ले जा रहे थे. दोनों ट्रकों को राज ट्रांसपोर्ट तलगड़िया द्वारा भेजा गया है. पूछताछ के लिए पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है. कंपनी के साइट इंचार्ज नरेश प्रसाद साहू की शिकायत पर पुलिस ने ट्रक एवं हाइड्रा के चालक, मालिक सहित अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

