Dhanbad News: टुंडी ब्लॉक रोड सोनार टोला में रविवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी. घटना में कई लोग जख्मी हो गयी. एक घायल संतोष को टुंडी सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद धनबाद रेफर कर दिया गया है. इस संबंध में दोनों पक्षों ने टुंडी थाना में आवेदन देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है. टुंडी पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर अलग-अलग मामला दर्ज कर घटना की छानबीन शुरू कर दी है. बताया जाता है कि दो साल पूर्व मिट्टी की दीवा गिर गयी थी, जिसे सुधीर भगत एवम उनके परिजन उठा रहे थे. उनका कहना है कि इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोगों काम रोकते हुए मारपीट शुरू कर दी. रीता देवी की शिकायत पर अशोक भगत, संजय भगत, सुधीर भगत, अनिल भगत, सुखदेव भगत समेत अन्य तथा सुधीर जायसवाल की शिकायत पर अशोक कुमार स्वर्णकार, उसकी पत्नी, संतोष स्वर्णकार, सुनील स्वर्णकार, राज स्वर्णकार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

