Dhanbad News: चोरी की नियत से गया था युवक, गैरेज मिस्त्री के जगे होने के कारण कर दी हत्या, मोबाइल लेकर हुआ था फरार.
Dhanbad News: एमजीएम थाना क्षेत्र के एनएच-33 बालीगुमा वास्तु विहार के पास एक गैरेज में धनबाद के बलियापुर निवासी गैरेज मिस्त्री शाहिद कमर की हत्या मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक विजय बेसरा उर्फ कांड्रा उलीडीह टैंक रोड का निवासी है. वहीं पुलिस ने मोबाइल के खरीदार गाजाडीह निवासी सूरज टुडू को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सूरज टुडू के पास से मृतक का मोबाइल बरामद किया है. एमजीएम थाना में पूछताछ के बाद पुलिस ने शुक्रवार को विजय बेसरा और सूरज टुडू को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.चोरी की नियत से गैराज में घुसा था आरोपी
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी विजय बेसरा चोरी की नीयत से गत एक फरवरी की रात गैराज में घुसा था. उस वक्ता गैरेज में धनबाद के बलियापुर निवासी मिस्त्री शाहिद कमर जगा हुआ था. ऐसे में विजय बेसरा ने लोहे की रॉड से उनके सिर पर हमला कर उनकी हत्या कर दी. इसके बाद उनका मोबाइल ले लिया. फिर बगल के ट्रांसपोर्ट कार्यालय का ताला तोड़कर तोड़-फोड़ की. गिरफ्तार युवक की निशानदेही पर हत्या के दौरान पहने गये उसके कपड़े भी बरामद किये गये हैं. गिरफ्तार युवक का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है. वहीं विजय ने उक्त मोबाइल को सूरज टुडू को बेच दिया था. पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने घटनास्थल से लोहे की रॉड और हमलावर का चप्पल बरामद किया था. मामले में मृतक की पत्नी शाहिद हैदर ने अज्ञात के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है