Dhanbad News : झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष स्व. अभिताभ चौधरी की पुण्यतिथि पर शनिवार को केएफएस स्टेडियम कालीमंडा कुमारधुबी में श्रद्धांजलि सभा की गयी. लोगों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. मौके पर हुए दोस्ताना मैच में न्यू पॉपुलर एकेडमी ने डॉ आंबेडकर स्कूल को हरा दिया. 12 ओवर के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए डॉ अंबेडकर स्कूल के बच्चों ने 8.4 ओवर में 118 रन बनाये. विक्की ने 4 व शुभम ने तीन विकेट लिये. न्यू पोपुलर के बच्चों ने 9.3 ओवर में 119 रन बनाकर जीत लिया. प्रिंस को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. कुमारधुबी प्रभारी राजेश लोहरा ने दोनों टीमों को ट्रॉफी प्रदान किया. मौके पर जेएससीए के आजीवन सदस्य अभिजीत घोष, संजय यादव, प्रो दीपक कुमार सिंह, डीएन पाठक, रंजीत मोदी, तुषार अग्रवाल, अशोक कुमार, संजीत यादव, प्रभाकर विश्वकर्मा, कामेंद्र कुमार, मुन्ना यादव सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

