21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: बालिका वर्ग में त्रिभु स्कूल पटना ने जीजीपीएस रांची को हराया

Dhanbad News: बड्स गार्डेन स्कूल में बीएसइ क्लस्टर थ्री झारखंड बिहार नॉकआउट वॉलीबॉल प्रतियोगिता

Dhanbad News: धनबाद जिले के राजगंज में स्थित बड्स गार्डेन स्कूल के मैदान में आयोजित सीबीएसइ क्लस्टर थ्री झारखंड बिहार नॉकआउट वॉलीबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन दर्जनों स्कूलों के टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले हुए. प्रतियोगिता में बालक व बालिका टीमों के मैच चार वालीबॉल कोर्ट में हुए. शनिवार को खेले गये मैचों में बालिका वर्ग अंडर 17 में विद्या विहार रेजिडेंशियल स्कूल ने डीबीएमएस कदमा हाइस्कूल को 20-25, 25-21, 15-10, त्रिभु स्कूल पटना ने गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल रांची को 25-02, 25-04 से, सेंटर पब्लिक स्कूल बोकारो ने जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल स्कूल को 23-25, 25-12, 15-08 से, अंडर 19 बालिका वर्ग में श्री अय्यप्पा स्कूल बोकारो ने गुरु नानक पब्लिक स्कूल रामगढ़ को 25-21, 25-12 से, अंडर 17 बालक वर्ग में आदर्श प्लस टू स्कूल ने ग्रीन फील्ड अकादमी को 25-18, 25-23 से, होली चाइल्ड रांची ने जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल स्कूल को 17-25, 25-12, 15-08 से, मिलेनियम वर्ल्ड स्कूल ने धनबाद पब्लिक स्कूल हीरक ब्रांच को 12-25, 25-23, 15-13 से, बड्स गार्डेन स्कूल ने उड़ान इंटरनेशनल स्कूल को 25-05, 25-17 से हराकर अगले चक्र में प्रवेश पाया. प्रतियोगिता की शुरुआत में प्रतियोगिता के स्थल निदेशक बड्स गार्डेन स्कूल के प्राचार्य प्रमोद चौरसिया, उपनिदेशक गौरी देवी, चेयरमैन एके पाॅल, टूर्नामेंट को-ऑर्डिनेटर सूरज प्रकाश लाल, ऑब्जर्वर प्रियरंजन कुमार सिंह, टेक्निकल हेड शुभम कुमार ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया. उत्तम राज, शुभम कुमार, अमित मोदक, नीरज कुमार, नंदन यादव, हर्ष भारद्वाज, नीतीश कुमार, अजय कुमार, अमन खलकू, धनरंजन कुमार, अमरीक सिंह, बसंत नायक, आनंद सिंह, सादिक एंग्लो, कांजीलाल ने निर्णायक की भूमिका निभायी. संचालन में संतोष सिन्हा, अजय रावत, रवींद्र महतो, संजय तिवारी, देवान सोरेन, दिलीप कुमार, उपेन तिवारी, मो जियाउल, रूपेश कुमार सक्रिय रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel