Dhanbad News : पचगढ़ी स्वास्तिक सिनेमा के पास लगा 200 केवी का ट्रांसफॉर्मर दो दिन से जल जाने से इलाके में अंधेरा पसरा हुआ है. शुक्रवार की रात आठ बजे क्षुब्ध लोगों ने कतरास-फुलारीटांड़ मार्ग को कुछ देर के लिएजाम कर दिया. सूचना मिलने पर कतरास थानेदार असीत कुमार सिंह पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर सभी को सड़क से हटाया. साथ ही निकट के बिजली ऑफिस में वार्ता की. लोगो ने बताया कि इस ट्रांसफार्मर से रानीबाजार, भंडारीडीह, राजेंद्र नगर, ताड़ी गोदाम इलाके की करीब पांच हजार की आबादी प्रभावित है, लेकिन पूजा के समय में विभाग कुछ नहीं कर रहा है. वार्ता में जेइ ने लोगों से कहा कि ट्रांसफाॅर्मर में फॉल्ट है, जिसे शनिवार की सुबह 10 बजे तक बना लिया जायेगा. वार्ता में भाजपा नेता सूर्यदेव मिश्रा, महेश पासवान, बलबीर सिंह, छोटू पासवान,मो अमान, ललन यादव,राजा,दिलीप आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

