Dhanbad News : बीआइटी सिंदरी में सोमवार को मेटल एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग एंड इंडस्ट्री 4.0 टूल्स, टेक्निक्स एंड प्रापर्टीज विषय पर एआइसीटीइ प्रशिक्षण और शिक्षण अकादमी प्रायोजित संकाय विकास कार्यक्रम का उद्घाटन सोमवार को किया गया. यह कार्यक्रम बीआइटी सिंदरी के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा आयोजित और होस्ट किया जा रहा है. इस कार्यक्रम का उद्देश्य संकाय सदस्यों, शोधार्थियों और उद्योग जगत के लोगों को झारखंड और भारत में मेटल एडिटिव में उन्नत वेल्डिंग प्रक्रिया के बारे में शिक्षित करना है. 23 अगस्त तक चलने वाले कार्यक्रम में देशभर के 50 प्रतिभागी शामिल हुए. उद्घाटन पर निदेशक डाॅ पंकज राय ने वक्ताओं और प्रतिभागियों का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि यह एफडीपी तकनीकी शिक्षा और अनुसंधान में उत्कृष्टता प्राप्त करने तथा मेटल एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग और उन्नत वेल्डिंग विकास में योगदान देने की दिशा में एक प्रयास है. इस अवसर पर मैकेनिकल इंजीनियरिंग ब्रांच के एचओडी प्रो विजय पांडेय और एक्स हेड क्वालिटी वेल्डिंग, टाटा मोटर्स राजीव रंजन उपस्थित थे. डाॅ विपिन बी शरण टाटा मोटर्स, डाॅ आलोक कुमार दास आइआइटी आइएसएम धनबाद प्रमुख वक्ता ने भारत में मेटल एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग और उन्नत वेल्डिंग प्रक्रिया पर प्रकाश डाला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

