Dhanbad News : जोड़ापोखर पुलिस ने गुरुवार की संध्या थाना के सामने वाहन चेकिंग के दौरान तीन किशोर बाइक सवारों को एयर गन के साथ पकड़ा. बताया जाता है कि सुदामडीह थाना क्षेत्र के रहने वाले तीनों किशोर सुदामडीह से झरिया जा रहे थे. उस दौरान जोड़ापोखर थाना के सामने पुलिस द्वारा वाहन जांच की जा रही थी. पुलिस को देखकर बाइक सवार भागने लगे, तभी पुलिस ने पकड़ लिया. जांच के क्रम में एक किशोर के पास से हथियार बरामद किया गया. पुलिसिया पूछताछ में किशोर ने अपने एक दोस्त का नाम लिया. पुलिस ने जांच में उसे एयर गन पाया. जोड़ापोखर थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता ने कहा कि वाहन चेकिंग के दौरान तीन किशोर बाइक पर सवार होकर झरिया की ओर जा रहे थे. तभी उन्हें रोक कर जांच की गयी, तो एयर गन बरामद किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

