Dhanbad News: बलियापुर पुलिस कर रही घटना की जांच पड़ताल Dhanbad News: बलियापुर थाना क्षेत्र के हवाई पट्टी मोड़ स्थित दो दुकानों का चोरों ने शनिवार की रात ताला तोड़ कर हजारों की संपत्ति चोरी कर ली. चोरों ने नेहा शृंगार स्टोर व रीतू जनरल स्टोर का छप्पर क्षतिग्रस्त कर घटना को अंजाम दिया. भुक्तभोगी दुकानदारों ने बताया कि शनिवार रात करीब 8:30 बजे दुकान बंद कर घर गये थे. सुबह दुकान खोलने पहुंचे, तो चोरी की पता चला. शृंगार स्टोर के मालिक महेश कुमार ने बताया कि उनकी दुकान से कई कीमती क्रीम व सामान चोरी हुए हैं, जिसकी कीमत 80 हजार रुपये बतायी जाती है. वहीं रितु जनरल स्टोर के मालिक शिवकुमार महतो ने बताया कि दुकान से मोबाइल नेकबेल हेडफोन, मोबाइल चार्जर, कंप्यूटर का यूपीएस आदि सामान चोर ले भागे, जिसकी कीमत करीब 20 हजार रुपये है. सुबह सूचना पाकर बलियापुर पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल की. दोनों दुकानदारों ने बलियापुर थाना में शिकायत की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

