निरसा.
निरसा थाना क्षेत्र के निरसा बाजार एनएच किनारे स्थित नारायणी फ्लावर मिल (आटा चक्की) का ताला तोड़ कर चोरों ने 20 हजार रुपया नगदी की चोरी कर ली. घटना सोमवार देर रात की है. मंगलवार की सुबह दुकान मालिक कालू राम अग्रवाल जब दुकान खोलने पहुंचे तो उन्हें इसकी जानकारी मिली. आसपास की एटीएम में नाइट गार्ड भी रहते हैं. लेकिन घटना की जानकारी किसी को भी नहीं मिल पायी. लोगों ने आसपास लगा सीसीटीवी कैमरा भी देखा. लेकिन किसी को कुछ पता नहीं चल पाया. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची एवं छानबीन की. भुक्तभोगी कालूराम अग्रवाल ने कहा कि तोड़े गए तीन ताला में से एक ताला फेडरल बैंक के पास एवं दूसरी गली में फेंका हुआ मिला. चोरों ने दुकान के अंदर प्रवेश कर गल्ला में रखा हुआ नगद 15 हजार रुपया एवं 5 एवं दस रुपया का सिक्का पांच हजार ले भागे हैं. चोरों ने गल्ला के काउंटर का भी तीन लॉक तोड़ दिया है. अन्य किसी समान की चोरी नहीं की गयी है.पोस्ट ऑफिस के सामने से बाइक चोरी :
निरसा पुराना थाना के विपरीत दिशा में स्थित पोस्ट ऑफिस के बाहर से बारबेंदिया निवासी आदित्य मंडल की हीरो बाइक चोरों ने चोरी कर ली. श्री मंडल ने इसकी लिखित शिकायत निरसा थाना में की है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. इस संबंध में थाना प्रभारी मंजीत कुमार ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है