15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: छठ घाट गये थे चार परिवार, चोरों ने कर दिया घर साफ

Dhanbad News: पुटकी व भागाबांध में हुई घटना, नकदी समेत लाखों की संपत्ति ले भागे चोर

Dhanbad News: पुटकी थाना एवं भागाबांध ओपी क्षेत्र में सोमवार व मंगलवार को चोरों ने चार घरों को निशाना बनाते हुए नकदी समेत लाखों की संपत्ति चोरी कर ली. सभी परिवार छठ महापर्व पर अर्घ देने छठ घाट गये थे. इसी का फायदा उठाते हुए चोरों ने घटना को अंजाम दिया. इस संबंध में एक भुक्तभोगी पुटकी के कच्छी बलिहारी 10 नंबर निवासी चिकित्सक डॉ धनंजय सिंह ने पुटकी थाना में दो नामजद व एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

सोमवार की शाम चिकित्सक के घर को बनाया निशाना

डॉ सिंह ने शिकायत में कहा कि घर के सभी सदस्य सोमवार की शाम सरकारडीह तालाब अर्घ देने गये थे. चोरों ने घर का ताला तोड़ कर अंदर प्रवेश किया और कमरे में अलमारी तोड़कर करीब 80 हजार रुपये नकद, लाखों के जेवर लेकर फरार हो गये. डॉ सिंह के अनुसार, 26 नवंबर को भगिनी की शादी तय हुई इसलिए जेवर व 10, 20, 50 रुपये के करेंसी लाकर घर में रखे थे, जो चोर ले गये. इस संबंध में डॉ धनंजय सिंह की शिकायत पर शिबू भुइयां, डबलू भुइयां व एक अन्य ( सभी कच्ची बलिहारी निवासी) के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुटकी पुलिस छानबीन कर रही है.

श्रीनगर कॉलोनी व बरारी कोक में भी हुई घटनाएं

चोरों ने पुटकी श्रीनगर कॉलोनी के झा पट्टी निवासी अमित कुमार चौहान के घर ताला तोड़ 30 हजार रुपये नकद और करीब 80 हजार के जेवरात लेकर फरार हो गये. सेवानिवृत्त बीसीसीएल कर्मी श्रवण झा के घर में रखे मंदिर कमेटी का 30 हजार रुपये नकद व गहने चोरी कर ली. दोनों घरों का ताला भी चोर ले भागे. वहीं भागाबांध ओपी क्षेत्र के बरारी कोक में चोरों ने हगीस कंपनी के सेल्स मेन दिलीप पासवान का ताला तोड़ कर करीब 20 हजार रुपये और जेवरात ले भागे. उनके घर के सभी सदस्य मंगलवार की सुबह अर्घ देने छठ घाट गये थे. सूचना पाकर पुलिस पहुंची और एक युवक को संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel