Dhanbad News : बाघमारा थाना क्षेत्र के डुमरा मोड़ में बुधवार की रात चोरों ने चार दुकानों का ताला तोड़ कर तीन दुकानों में चोरी का प्रयास किया. मोड़ पर स्थित बबलू महतो की पान गुमटी तोड़कर चोरों ने गल्ला में रखे 1200 सौ रुपये नगद और जरूरी कागजात ले गये. इसके बगल स्थित राम प्रसाद महतो का जनरल स्टोर का ताला तोड़ा गया, लेकिन चोरों ने कुछ सामान नहीं चुरा पाया है. कपड़ा दुकान अनमोल वस्त्रालय का शटर तोड़कर कर चोरी का प्रयास किया. लेकिन विफल रहा. चौथी दुकान राधा स्वामी जनरल स्टोर का ताला तोड़ने का प्रयास किया. बीच मोड़ में इस तरह चोरों द्वारा उत्पात मचाने से दुकानदारों में दहशत है. दुकानदारों का कहना है कि रात बारह बजे तक मोड़ में एक- दो दुकान खुली रहती है. अलसुबह तीन बजे चाय दुकान खुल जाती है. तीन घंटे के अंतराल में पुलिस की पेट्रोलिंग भी होती है. इसके बावजूद इस तरह की घटना घट रही है. इधर, सूचना पर सुबह बाघमारा थाना प्रभारी अजीत कुमार घटनास्थल पहुंचे और घटना की जांच पड़ताल शुरू की. आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला, जिसमें तीन संदिग्ध युवक हाथों में औजार लिये दुकान के पास दिखाई दे रहे हैं. पुलिस युवकों की पहचान करने में लगी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

