बरवाअड्डा मंडी में शुक्रवार तक पहुंचे 108 ट्रक फल, आज भी आयेंगे 60-70 ट्रक
धनबाद.
महापर्व छठ को लेकर धनबाद के फल बाजार में रौनक आ गयी है. बरवाअड्डा मंडी में शुक्रवार तक कुल 108 ट्रक फल पहुंच चुके हैं. वहीं शनिवार को 60 से 70 ट्रक और आने की उम्मीद है. अनुमान है कि पर्व के दौरान करीब 15 करोड़ रुपये के फलों का कारोबार होगा.मंडी में खरीदारों की उमड़ी भीड़
शुक्रवार को ही नौ ट्रक सेब, तीन ट्रक संतरा, 31 ट्रक केला और दो ट्रक नारियल की खेप मंडी में उतरी. मंडी में खरीदारों की इतनी भीड़ रही कि ट्रैफिक नियंत्रण के लिए बाजार समिति के कर्मियों के साथ स्थानीय दुकानदारों को भी मदद करनी पड़ी. छठ पर इस्तेमाल होने वाले अन्य फलों जैसे घाघर, नासपाती, ईख और बैर की भी थोक बिक्री जोरों पर है. उधर, पुराना बाजार, हीरापुर, सरायढेला, पुलिस लाइन और बरटांड़ में खुदरा फल बाजार भी सज गये हैं.
मेरठ के गुड़ से ठेकुआ में घुलेगी मिठास
पर्व को लेकर गुड़ का बाजार भी गुलजार हो गया है. मेरठ (यूपी) से करीब 40 ट्रक गुड़ बरवाअड्डा मंडी पहुंच चुके हैं. कारोबारियों के मुताबिक, इससे लगभग पांच करोड़ रुपये के कारोबार का अनुमान है. थोक बाजार में रवा गुड़ 43-45 रुपये किलो और ढेला गुड़ 49-50 रुपये किलो बिक रहा है. इस गुड़ से ही धनबाद कोयलांचल में बनने वाले ठेकुआ में मिठास घुलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

