शहर के 19 में से आठ जलमीनारों से सोमवार को जलापूर्ति नहीं हुई है. डेढ़ लाख से अधिक की आबादी को पानी संकट का सामना करना पड़ा. लोग सुबह से ही पानी सप्लाई होने का इंतजार करते रहे. लेकिन पानी की सप्लाई नहीं हुई. पानी सप्लाई नहीं होने से लोगों की दिनचर्या प्रभावित हुई है. लोगों को बोतल बंद पानी मंगवा कर जरूरी काम करना पड़ा. शहर के गोल्फ ग्राउंड, पुराना बाजार, भूदा, धनसार, चीरागोड़ा, भूली, पोलिटेक्निक व हिल कॉलोनी में पानी की सप्लाई नहीं हुई है. पेयजल विभाग की मानें, तो रविवार को बिजली गुल रहने के कारण जल संकट हुआ. मंगलवार को पानी सप्लाई करने के लिए जलमीनारों को भरा जा रहा है.
जरूरत भर नहीं मिल रहा पानी :
शहर के 11 जलमीनारों से पानी सप्लाई की गयी है. लेकिन जरूरत भर पानी नहीं मिला है. जलमीनारों से जुड़े इलाकों के अंतिम छोर तक नाम मात्र पानी ही पहुंच पाया है. दो दिन शटडाउन रहने के कारण जलापूर्ति प्रभावित रही है. इसके बाद अब बिजली संकट के कारण जलापूर्ति बाधित है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है