घर की दीवार पर की गयी सेंधमारीDhanbad News: बाघमारा के बड़ा पांडेयडीह निवासी अखबार वितरक श्याम सुंदर पांडेय के बंद आवास में
चोरों ने सेंधमारी कर तीन लाख 50 हजार की संपत्ति चोरी कर ली. Dhanbad News: बाघमारा थाना क्षेत्र के बड़ा पांडेयडीह निवासी अखबार विक्रेता श्याम सुंदर पांडेय के बंद आवास में शनिवार की रात चोरों ने सेंधमारी कर नकदी समेत करीब साढ़े तीन लाख की संपत्ति चोरी कर ली. घटना के वक्त घर के सदस्य दूसरे कमरे में सो रहे थे. सुबह अखबार विक्रेता श्याम सुंदर पांडेय के पुत्र बसंत पांडेय काम कर घर लौटा और बंद रूम का दरवाजा खोला, तो घटना की जानकारी हुई. चोरों ने घर का सारा सामान तितर- बितर कर दिया था. अलमारी तोड़ कर उसमें रखे 35 ग्राम सोने के जेवरात (दो जोड़ी कंगन, कान का टॉप, झुमका, मनटीका, मंगलसूत्र, अंगुठी एवं दो जोड़ी चांदी का पायल) के अलावा बक्सा का ताला तोड़ कर उसमें रखे 80 किलो ग्राम के कांसा व पीतल के बर्तन, एक दर्जन साड़ी सहित अन्य सामान चोरी कर ली.घर में ताला बंद कर ड्यूटी गया था गृहस्वाम
ीबताया जाता है कि बसंत पांडेय अपने रूम पर ताला बंद कर रात में ड्यूटी गया था. घर के अन्य कमरे में परिजन सो रहे थे. चोरों ने मौका देखकर घर के पीछे सेंधमारी कर घटना को अंजाम दिया. सूचना मिलने पर बाघमारा थाना के अनि मनोज पांडेय पहुंचे और छानबीन की. इस संबंध में बसंत पांडेय ने बाघमारा थाना में शिकायत की है. पुलिस छानबीन कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है