Dhanbad News : बाघमारा थाना क्षेत्र के बाघमारा ठाकुरबाड़ी गली में रविवार की रात चोर सरकारी शिक्षक राजेश पाल के बंद आवास का ताला तोड़ कर बेशकीमती सामान चुरा ले गये. चोरी ने अलमारी तोड़ कर सारा सामान साफ कर दिया है. घटना के वक्त घर में कोई नहीं था. दो दिन पहले राजेश पाल सपरिवार बनारस गये हुए हैं. वह राजकीय मध्य विद्यालय बालक के पीटी टीचर हैं. ठाकुरबाड़ी निवासी भागीरथ महतो के आवास पर भाड़े पर रहता है. घर से कितने की संपत्ति चोरी हुई है, इसका आकलन नहीं मिल पाया है. पड़ोसियों ने सुबह घर का ताला टूटा देख शिक्षक को खबर दी. सूचना पाकर पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

