सिविल कोर्ट, बार एसोसिएशन में शान से लहराया तिरंगा
विधि प्रतिनिधि, धनबाद
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सिविल कोर्ट धनबाद में प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश वीरेंद्र कुमार तिवारी व बार एसोसिएशन में धनबाद बार एसोसिएशन के वरीय अधिवक्ता सह चुनाव पदाधिकारी अयोध्या प्रसाद ने झंडोत्तोलन किया. राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देने के बाद प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश ने कहा कि अधिवक्ताओं की बहुत बड़ी भूमिका स्वतंत्रता के आंदोलन में रही है. हमें हर पल राष्ट्रसेवा के पथ पर आगे बढ़ना चाहिए. मौके पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी आरती माला, बार एसोसिएशन के अमरेंद्र कुमार सहाय ने भी संबोधित किया. मौके पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय सुभाष, श्रम न्यायालय के न्यायाधीश रमाकांत मिश्रा, जिला एवं सत्र न्यायाधीश दुर्गेश चंद्र अवस्थी, पारस कुमार सिन्हा, मनीष रंजन, राकेश कुमार सिन्हा, विजय कुमार श्रीवास्तव, मनीष, कुमार साकेत, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी आरती माला, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पार्थसारथी घोष, अवर न्यायाधीश एंजेलिना जॉन, सत्यभामा कुमारी , रोशनी समा कुल्लू, राजीव कुमार सिंह, परमानन्द उपाध्याय, साकिया कौसर, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी ऋषि कुमार, मेघा प्रियंका लकड़ा, लोक अभियोजक अवधेश कुमार, अपर लोक अभियोजक समित प्रकाश, राजीव कुमार उपाध्याय, सत्येंद्र कुमार राय, पूर्व लोक अभियोजक अनिल कुमार सिंह, पूर्व अपर लोक अभियोजक मो जब्बाद हुसैन, अनिल कुमार दास, झारखंड स्टेट बार काउंसिल के सदस्य प्रयाग महतो व राधेश्याम गोस्वामी, बार एसोसिएशन के कंसारी मंडल, जितेंद्र कुमार, अजय किशोर नारायण, कामेश्वर प्रसाद, शशि भूषण कुमार, सुबोध कुमार, राजदेव यादव, मेघनाथ रवानी, दीपक शाह, अमित कुमार सिंह, केदार नाथ महतो, अनिल कुमार, सुबोध केशरी, त्रिवेदी, विजय पांडेय, राजन पाल आदि मौजूद थे. दूसरी और विधिक लिपिक महासंघ में भी राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी. अध्यक्ष कन्हैया राय ने झंडोत्तोलन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

