Dhanbad News: गोमिया के पूर्व विधायक सह आजसू नेता डॉ लंबोदर महतो ने कहा कि राज्य सरकार पूरी तरह से फेल है. राज्य में लोहा, कोयला, पत्थर, बालू की लूट मची है. गरीबों को सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है. श्री महतो ने कतरास में सोमवार को आजसू पार्टी के प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि 29 नवंबर को कतरास स्टेशन रोड में आजसू का मिलन समारोह होगा. समारोह में पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो, गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी हिस्सा लेंगे. समारोह में जेएलकेएम के पूर्व केंद्रीय सचिव प्रदीप महतो एवं महिला नेत्री रजनी रवानी अपने समर्थकों के साथ आजसू पार्टी में शामिल होंगे. श्री महतो ने कहा कि मंईयां सम्मान योजना के कारण राज्य के सारे विकास के कार्य ठप हैं. छह साल में राज्य सरकार बालू की बंदोबस्ती नहीं कर सकी. अबुआ आवास योजना का पोर्टल बंद है. मंईयां सम्मान के नाम पर लोगों को बरगलाया जा रहा है. जिलाध्यक्ष मंटू महतो ने कहा सरकार अपनी जिम्मेवारी से भाग रही है. राज्य में बेरोजगारी बढ़ी है. मौके पर नगर अध्यक्ष नवदीप गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि आशीष तिवारी, जेएलकेएम के पूर्व केंद्रीय सचिव प्रदीप महतो, मार्केंडेय सिंह, बिट्टू शर्मा, सुभाष कुमार, शुभम सिंह, जावेद खान, एहसान खान, राजा अकबर, रमेश रजक, अश्विनी महतो आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

