Dhanbad News: सिविल सर्जन ने चिकित्सकों को जारी किया सेवा मुक्ति का पत्र
Dhanbad News: जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) से सदर अस्पताल में बहाल 11 चिकित्सकों की सेवा 31 अक्तूबर को समाप्त हो जायेगी. इस संबंध में बुधवार को सिविल सर्जन ने सभी चिकित्सकों को सेवा मुक्ति से संबंधित पत्र जारी कर दिया है. हालांकि, सभी चिकित्सकों को आयुष्मान भारत योजना के तहत सेवा का अवसर देने का जिक्र पत्र में किया गया है. इसके तहत आयुष्मान भारत योजना से जुड़कर चिकित्सक प्रति मरीज के हिसाब से राशि प्राप्त कर सकेंगे. डीएमएफटी के तहत चिकित्सकों को मिलने वाले वेतन की बाध्यता समाप्त हो जायेगी. बता दें कि सदर अस्पताल में डीएमएफटी मद से 11 चिकित्सक कार्यरत हैं. इनमें विभिन्न विभागों मेडिसिन, सर्जरी, गायनी, एनेस्थीसिया, ऑर्थो के विशेषज्ञ शामिल हैं. इन चिकित्सकों की बहाली जिले में विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी को दूर करने के लिए की गयी थी. अब डीएमएफटी फंड के सीमित संसाधन व वित्तीय दबाव को देखते हुए निर्णय लिया गया है कि उनकी सेवा आयुष्मान योजना से जोड़ी जाये.इन डॉक्टरों की सेवा होगी समाप्त
डेंटिस्ट डॉ स्नेहा केशरी, डॉ सुधीर कुमार, डॉ नीतीश कुमार पांडेय, एमओ डॉ पीयूष पानी पांडेय, डाॅ रीना जायसवाल, न्यूरोलॉजिस्ट डॉ मनोज कुमार, पेडियाट्रिशियन डॉ राजेंद्र कुमार, ऑर्थोपेडिक्स डॉ मुकेश प्रसाद, सर्जन डॉ संजीव गोलास, गायनेकोलॉजिस्ट डॉ रूमा प्रसाद, एमओ डॉ सैयद मासूम आलम आदि.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

