Dhanbad News : बुधवार को बादलों के बीच उमस ने लोगों को परेशान किया, वहीं दोपहर दो बजे के बाद तेज हवा के साथ बारिश का दौर शुरू हो गया. कहीं हल्की तो कहीं झमाझम बारिश रिकॉर्ड की गयी है. शाम 5 बजे तक हल्की बूंदाबांदी होती रही है. अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री दर्ज की गयी है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में बादलों के आने का दौर जारी रहेगा. मजबूत होने पर बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक बारिश गोविंदपुर में रिकार्ड की गयी है. गोविंदपुर में 47.4 एमएम, मैथन में 45.4, केलियासोल में 25.4, पूर्वी टुंडी में 21, करमाटांड़ में 12.6, पंचेत में 12.4, तोपचांची में 12, पुटकी में 11.4 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गयी है.
इस कारण से आ रहे बादल :
मानसून की द्रोणिका अब फिरोजपुर, करनाल, मुरादाबाद, खीरी, जलपाईगुड़ी से होकर उत्तर-पूर्व की ओर हिमालय की तलहटी के पास अरुणाचल प्रदेश तक पहुंच रही है. बांग्लादेश के मध्य भागों पर ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है. एक द्रोणिका उत्तर-पश्चिम बिहार से दक्षिण-पूर्व बांग्लादेश तक, गंगीय पश्चिम बंगाल के उत्तरी भागों से होकर गुजर रही है. इसके कारण बादल आ रहे हैं.983.7 एमएम हुई बारिश :
जिले में एक जून से अभी तक 983.7 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गयी है. इस अवधि में सामान्य वर्षापात 592.5 एमएम की तुलना में 66 प्रतिशत अधिक बारिश रिकॉर्ड की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

