Dhanbad News : बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो ने रविवार को हाथूडीह पंचायत के राजाभीठा गांव का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याऐं सुनीं. समस्याओं से अवगत होने के बाद उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को शीघ्र समाधान करने का निर्देश दिया. इस दौरान विधायक ने राजाभीठा में सबमर्सेबल पंप जल जाने सहित गांव में व्याप्त बिजली, पानी, नाली, जर्जर मंदिर आदि की स्थिति का जायजा लिया. बाद में उन्होंने उक्त सभी समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया. विधायक के इस पहल से ग्रामीणों में हर्ष है. उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव को हर सुविधा से परिपूर्ण करना है. मौके पर उनके साथ मुखिया संगीता घोषाल, पूर्व मुखिया संपद घोषाल आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

