Dhanbad News: सुदामडीह थाना क्षेत्र की सवारडीह बस्ती निवासी बीसीसीएलकर्मी कालीचरण नोनिया के घर के आंगन में खड़ी उनकी बाइक की डिक्की तोड़ कर मंगलवार को दो अपराधी करीब एक लाख रुपये ले भागे. भुक्तभोगी श्री नोनिया डिगवाडीह स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से एक लाख रुपये की निकासी कर अपनी बाइक (जेएच10बीसी-3628) की डिक्की में रख कर घर जा रहे थे, तभी बैंक से ही बाइक पर दो अपराधी उनका पीछा करते हुए उनके घर पहुंच गये. श्री नोनिया अपने घर के आंगन में बाइक खड़ी कर अंदर कमरे में गये, तभी अपराधी पहुंचे और बाइक की डिक्की को उखाड़ कर उसमें रखे रुपये व चेकबुक लेकर फरार हो गये. इधर, शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
भुक्तभोगी कालीचरण नोनिया ने पुलिस को बताया कि दो युवक उनके बैंक से निकलने के बाद से ही पीछा कर रहे थे, लेकिन वे समझ नहीं पाये. वह अपने घर पहुंचे और आंगन में बाइक खड़ी कर घुसे थे, तभी बाइक पर सवार दो में से एक युवक ने उनके आंगन पहुंच कर भीम सिंह का नाम लेकर पता पूछने लगा. दूसरा युवक घर के बाहर बाहर चालू कर रखा था. आंगन में घुसे युवक ने खड़ी बाइक की डिक्की को एक ही झटके में खोल दिया और एक लाख रुपये और चेकबुक निकाल लिया. इसके बाद दोनों अपराधी बाइक तेज कर फरार हो गये. दोनों हेलमेट पहने हुए थे. भुक्तभोगी ने सुदामडीह थाना पहुंच कर घटना की शिकायत की. इसके बाद पुलिस आसपास और बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है. पुलिस ने कहा कि जल्द मामले का उद्भेदन होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

