भारतीय मजदूर संघ ने अपना 70वां स्थापना दिवस धनबाद के जुबली हॉल, कोयला नगर में मनाया. मौके पर आयोजित भव्य समारोह में बड़ी संख्या में संघ के कार्यकर्ता, पदाधिकारी व गणमान्य अतिथि शामिल हुए. राष्ट्रगान से शुरू हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सुनील उरांव व मंच संचालन जिला मंत्री धर्मजीत चौधरी ने किया. वहीं बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय उप महामंत्री सुरेंद्र पांडेय ने कहा कि भारतीय मजदूर संघ के 70 वर्षों का यह सफर श्रमिक हितों की रक्षा, स्वावलंबन और राष्ट्र निर्माण की दिशा में प्रेरक रहा है. संघ आज भी दत्तोपंत ठेंगड़ी जी के विचार ‘भविष्य की चिंता नहीं, कर्म की श्रेष्ठता में विश्वास’ को लेकर कार्य कर रहा है. हमारा उद्देश्य श्रमिकों को न केवल अधिकार दिलाना है, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनाना भी है. इस अवसर पर क्षेत्रीय संगठन मंत्री धर्मदास शुक्ल, प्रदेश महामंत्री राजीव रंजन, आंगनबाड़ी संघ की प्रदेश महामंत्री पुष्पा देवी, रविन्द्र मिश्रा, रमेश कुमार चौबे आदि ने संबोधित किया. मौके पर सशक्त श्रमिक आंदोलन का संकल्प लिया गया. कार्यक्रम में संघ की ऐतिहासिक यात्रा, मजदूर हित में किए गए संघर्षों तथा भविष्य की योजनाओं पर विचार-विमर्श हुआ. इस भव्य आयोजन ने संगठनात्मक एकजुटता और श्रमिकों के अधिकारों के लिए संघर्ष के संकल्प को और प्रबल किया. मौके पर विधायक राज सिन्हा, माधव सिंह, मुरारी तांती, केके सिंह, नवनीत सिंह समेत अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है