12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तेतुलमुड़ी कोलडंप फायरिंग मामले में विधायक ढुल्लू महतो समेत 60 नामजद व 300 अज्ञात पर केस दर्ज

पुलिस ने 250 अज्ञात पर हवाई फायरिंग, बम ब्लास्ट, वाहन क्षतिग्रस्त कर देने संबंधी धाराओं में कांड अंकित किया गया है. दूसरा कांड लोयाबाद थाना के बांसजोडा निवासी डीओ धारक के मुंशी मनोज कुमार की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया है.

सिजुआ: तेतुलमुड़ी कोलडंप में शुक्रवार को हुई फायरिंग व बमबाजी मामले में पुलिस ने तीन कांड अंकित किया है. कांड में विधायक ढुलू महतो, झामुमो नेता हरेंद्र चौहान, कांग्रेस नेता राजकुमार महतो समेत दोनों पक्षों (एटक व कांग्रेस-झामुमो) के पांच दर्जन से अधिक लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है. साथ ही 300 अज्ञात लोगों पर भी प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपी तेतुलमारी थाना क्षेत्र के वेस्ट मोदीडीह चार नंबर निवासी गोलू शर्मा उर्फ रोहित शर्मा उर्फ रोहित यादव तथा लोयाबाद थाना क्षेत्र के बांसजोड़ा निवासी मनोज कुमार को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया.

पुलिस ने पहला कांड प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी बबलू दास की शिकायत पर दर्ज किया है. उसमें रवि भुइयां, झामुमो नेता हरेंद्र चौहान, धीरज कुमार, अनुज कुमार सिन्हा, छोटू चौहान, बादल कुमार, राजू चौहान, राजाराम यादव, प्रकाश वर्मा, नागराज पासवान, गणेश यादव, छोटू रवानी, गोविंद चौहान उर्फा बूंदा, रीता देवी, सपना देवी एवं अन्य 50 को नामजद किया गया है. उसके अलावा 250 अज्ञात पर हवाई फायरिंग, बम ब्लास्ट, वाहन क्षतिग्रस्त कर देने संबंधी धाराओं में कांड अंकित किया गया है. दूसरा कांड लोयाबाद थाना के बांसजोडा निवासी डीओ धारक के मुंशी मनोज कुमार की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया है.

मनोज कुमार ने आरोप लगाया है कि शुक्रवार को बाघमारा विधायक ढुलू महतो के लोगों ने लोड कोयला ट्रक को रोक दिया. उसमें राजाराम यादव, गोविंद चौहान उर्फ बूंदा, नागराज पासवान, सुजीत नोनिया, सुनील राय, टोमू सिंह, दीपक श्रीवास्तव व श्री भुइयां ने रंगदारी मांगी, 35 हजार रुपये छीन लिये तथा बम-गोली चलाये. पुलिस ने आरोपों के आधार पर कांड अंकित किया है. तीसरा कांड एटक नेता तेतुलमारी निवासी राजाराम यादव ने अंकित कराया है. शिकायत में कहा है कि विभिन्न मांगों को लेकर यूनियन के बैनर तले डंप पर धरना में बैठे थे. इसी बीच हरेंद्र चौहान, अरुण चौहान, कांग्रेस नेता राज कुमार महतो, भाजपा नेता सुरेश महतो, जसीम अंसारी, मोना खान, विशाल चौहान, अनुज सिन्हा सहित 22 लोगों ने धरनास्थल पहुंच कर तलवार, लाठी से हमला कर दिया. गोली-बम भी चलाये. इससे भगदड़ मच गयी.

डंप पर पसरा रहा सन्नाटा, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ इलाका

इधर, घटना के बाद दूसरे दिन तेलुलमुड़ी कोलडंप पर सन्नाटा पसरा रहा. शनिवार को यहां से कोयला उठाव के लिए बीसीसीएल ने विभिन्न डीओ धारकों को कोयला उठाव करने के लिए 17 गाड़ी का एलॉटमेंट जारी किया था. किंतु किसी डीओ धारक ने गाड़ी नहीं भेजी. पुलिस की पहरेदारी रही. जिला से काफी संख्या में अतिरिक्त बल बुला लिये गये थे. डंप के अंदर प्रवेश करने वालों की चेकिंग की जा रही थी. यूकोवयू के सदस्यों को शनिवार को धरना नहीं देने दिया गया.

फायरिंग व बमबारी की घटना में प्रभावशाली लोगों का हाथ : डीएसपी

इधर, धनबाद डीएसपी विधि-व्यवस्था दीपक कुमार ने कहा कि डंप पर गोली-बम चलावाने में कुछ प्रभावशाली लोगों का नाम छानबीन के क्रम में आया है. उनके द्वारा घटना को प्रायोजित किया गया है. जल्द ही पर्दे के पीछे से खेल करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. इसके लिए वरीय पुलिस अधीक्षक के माध्याम से एसआइटी का गठन कर दिया गया है. डीएसपी ने कहा कि डंप पर वर्चस्व व रंगदारी के लिए घटना को अंजाम देने वालों को किसी हाल में बख्शा नहीं जायेगा. यहां किसी की गुंडागर्दी चलने नहीं दी जायेगी. घटना में संलिप्त उपद्रवियों को चिन्हित किया जा रहा है. छापामारी एसआइटी द्वारा की जा रही है. दंडाधिकारी तथा पुलिस की शिकायत पर विभिन्न धाराओं के तहत कांड अंकित किया गया है.

वाशरी परिवहन पर भी पड़ा प्रभाव

घटना के बाद टाटा स्टील कंपनी तथा मुनीडीह वाशरी के लिए डंप से परिवहन होने वाले कोल ट्रांसपोटरों पर भी इसका सीधा असर पडा है. शनिवार को दोनों वाशरियों में कोल ट्रांसपोर्टिंग पूरी तरह से शून्य रहा. एक छटांक भी कोयला दोनों वाशरी में नहीं गया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel