Dhanbad News: बलियापुर क्षेत्र के बंदरचुआ-सिंदरी मार्ग पर बंदरचुआं पहाड़ी के पास रविवार की शाम करीब पांच बजे ऑटो और बाइक की जोरदार टक्कर में शहरपुरा स्थित गुलगुलिया बस्ती निवासी विक्रम कालिंदी (15) की मौत हो गयी. वहीं बाइक पर पीछे बैठे सुकेश कालिंदी (15) बुरी तरह जख्मी हो गया. एसएनएमएमसीएच में उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. बलियापुर पुलिस ने ऑटो व बाइक को जब्त कर लिया है.
कोलाकुसमा से मुर्गा लड़ाई देख घर लौट रहे थे दोनों किशोर
बताया जाता है कि दोनों धनबाद के कोलाकुसमा से मुर्गा लड़ाई देख कर शहरपुरा अपने घर लौट रहे थे. ऑटो धनबाद से सामान लेकर सिंदरी की ओर आ रहा था. सिंदरी के हार्डवेयर दुकानदार जयप्रकाश महतो का माल ऑटो में लोड था. इस दौरान पीछे से बाइक पर सवार दोनों की किशोर ऑटो को ओवरटेक करने के क्रम में ऑटो से टकरा गये. इससे दोनों बुरी तरह जख्मी हो गये. विक्रम कालिंदी का सर फट गया. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को एक निजी अस्पताल ले जाया गया. चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख दोनों को एसएनएमएमसीच भेज दिया. एसएनएमएमसीएच में चिकित्सकों ने विक्रम को मृत घोषित कर दिया. वहीं सुकेश की हालत चिंताजनक बनी हुई है. विक्रम कालिंदी के घर में कोई सदस्य नहीं है. सभी धनबाद गये हैं. इस संबंध में बलियापुर थानेदार आशीष भारती ने बताया जांचोपरांत आगे की कार्रवाई की जायेगी.
यह भी पढ़ें
कतरास में दीवार से टकरायी बाइक, झरिया के युवक की मौत, साथी गंभीर
कतरास थाना अंतर्गत मालकेरा पासीटांड़ के निकट विवेकानंद स्कूल के समीप एक तेज रफ्एतार बाइक दीवार से टकरा गयी. घटना में झरिया के थाना मोड़ निवासी विष्णु कुमार मोदक (30) की मौत हो गयी. उसका साथ रोहित कुमार मोदक घायल हो गया. घटना के बाद कतरास पुलिस ने बाइक (जेएच10सीवाई 4944) जब्त कर ली है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक पर दोनों युवक काफी तेज रफ्तार से जा रहे थे. इसी दौरान बाइक असंतुलित होकर दीवार से टकरा गयी. घायल रोहित कुमार का इलाज कतरास के निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है