झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र शुक्ला ने बताया के संघर्ष की लंबी यात्रा के बाद एक अद्वितीय धरोहर का इस धरा धाम से प्रस्थान पीड़ादायक है. स्वर्गीय शर्मा शिक्षकों के मसीहा के रूप में पूरे देश के शिक्षकों के दिलों में राज करते रहेंगे. प्रदेश संयोजक उज्ज्वल तिवारी ने बताया कि स्वर्गीय शर्मा शिक्षक संगठन में देश विदेश तक लोकप्रिय थे उनका जाना शिक्षक समाज के लिए अपूरणीय क्षति है. स्वर्गीय शर्मा पांच पुत्र व दो पुत्री समेत भरा पूरा परिवार एवं राजनीतिक विरासत छोड़ गए हैं. उनके बड़े पुत्र अरुण कुमार जहानाबाद से सांसद रह चुके हैं. पुत्र अनिल कुमार चार बार टेकारी विधानसभा से विधायक चुने गये. बिहार विधान सभा में उनके दो परपौत्र कुमार ऋतुराज घोषी से और रोमीत कुमार अतरी विधान सभा से विधायक हैं. झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के निखिल मंडल, मैनेजर सिंह,अमित महतो, जितेंद्र दुबे, निरंजन कुमार, मिथलेश कुमार, नेहरू हेंब्रम, रंजन दास, रामचरित पासी, सुनील श्रीवास्तव, हरेंद्र गुप्ता, ब्रजभूषण पांडेय, देवेश त्रिवेदी, जितेंद्र बर्नवाल, नरेंद्र मंडल, ब्रजेश भट्ट, देवेंद्र शर्मा, बाल कृष्ण झा, बृंदावन कुमार, गोलक रजवार, शिवेश झा, संजय गिरी, दीपक कुमार, विजय कुमार, प्रकाश मिश्रा, संध्या रानी, प्रवीण कुमारी, पूजा प्रियदर्शिनी, जगजीत कौर, अर्पिता चटर्जी, मुनमुन भट्टाचार्य, विनीता झा, शालिनी सिन्हा आदि ने शोक व्यक्त किया है. वहीं झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष नीलकंठ मंडल, जिला प्रधान सचिव आदित्य प्रसाद मिर्धा, वासुदेव गोस्वामी, एसएनलाल त्यागी, मंजू तिवारी, दाउद अंसारी, परितोष घोषाल, सपन महतो, दिनेश राय, बिरेन मंडल, जाकिर अंसारी, नजरूल, मथुरा रवानी, मनोज गिरि, दिनेश पाण्डेय, मुकुल दास, रामदेव साव, संजीव मंडल, मुकुल मुखर्जी, दिनेश दास, कनक कान्ति विश्वकर्मा ने दुख जताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

