Dhanbad News : अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति ने भाजपा विधायक कुलदीप सेंगर की रिहाई के उच्च न्यायालय के आदेश पर रोक के सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय का स्वागत किया. सोमवार को स्थानीय रांगामाटी में समिति ने एक बैठक कर उन्नाव की दुष्कर्म पीड़िता के न्याय के संघर्ष में एकजुटता व्यक्त की. अध्यक्षता समिति की नगर अध्यक्ष सविता देवी ने की. इस दौरान सभी ने आरोपित विधायक कुलदीय सिंह सेंगर को फांसी देने की मांग की. साथ ही, शहरपुरा बाजार में एक ही रात में 12 दुकानों में चोरी की घटना पर चिंता व्यक्त की गयी और इसके शीघ्र उद्भेदन की मांग की गयी. मौके पर रंजू प्रसाद, रानी मिश्रा, अनामिका तिवारी, नीतू प्रसाद, सीता देवी मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

