Table of Contents
Suicide News: धनबाद जिले के सिंदरी के गोशाला ओपी क्षेत्र अंतर्गत कांड्रा स्थित बीसीसीएल कोल बोर्ड कॉलोनी रंजीत पासवान के इकलौते पुत्र रिशु पासवान (14) ने बुधवार सुबह उच्च विद्यालय कांड्रा के पीछे झाड़ियों में एक पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. किसी बात को लेकर घर में सुबह उसे डांट पड़ी थी, जिसके बाद उसने यह कदम उठाया.
गमछा के सहारे फंदे से लटकता मिला रिशु का शव
पड़ोस का बापी बाउरी 10 बजे शौच के लिए झाड़ी की तरफ गया, तो उसने पेड़ पर गमछा के सहारे फंदे से लटकता रिशु का शव देखा. इसके बाद विद्यालय के प्राचार्य अमित कुमार को सूचना दी. प्राचार्य अमित कुमार ने विद्यालयकर्मियों के साथ पहुंचे और गोशाला ओपी को सूचना दी. ओपी प्रभारी रवि कुमार सिंह दल-बल के साथ पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
Suicide News: बड़ी बहन दिव्या ने पुलिस को दी ये जानकारी
रिशु की बड़ी बहन दिव्या ने पुलिस को बताया कि रिशु मंगलवार को घर से 100 रुपए लेकर भागा था. वह दिनभर घर से गायब था. मंगलवार देर रात घर लौटने पर बुधवार सुबह उसकी मां और बहन ने डांट-फटकार लगायी. इसके बाद वह घर से निकल गया. करीब 10 बजे पेड़ पर फंदे से लटकता उसका शव मिला.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
आठवीं का छात्र था रिशु, एक बहन पटना में कर रही डिप्लोमा
मृतक रिशु आठवीं का छात्र था. उसके पिता रंजीत पासवान हैदराबाद में काम करते हैं. रिशु की मौत की सूचना पाकर वह हैदराबाद से घर लौट रहे हैं. मृतक की 2 बड़ी बहनें हैं. बड़ी बहन दिव्या ने सिंदरी कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई की है. दूसरी बहन रिया पटना में डिप्लोमा कर रही हैं. इस संबंध में गोशाला ओपी प्रभारी रवि कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों ने बताया है कि उन्होंने रिशु को डांटा था. शव को पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच भेज दिया गया है. परिजनों के बयान पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
इसे भी पढ़ें
Dhanbad News: बांस कपुरिया में युवक ने फांसी लगा कर दी जान, मातम
Dhanbad News : परिजनों ने डांट फटकार की, तो बेटी ने फांसी लगा कर जान दे दी
Dhanbad News : विवाद के बाद पत्नी मायके चली गयी, तो पति ने किया आत्महत्या का प्रयास
धनबाद जेल में कैदी ने किया आत्महत्या का प्रयास, प्रेमिका को ठहराया जिम्मेदार

