18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: पोखरिया के शिबू आश्रम में लगी दिशोम गुरु की प्रतिमा, श्रद्धांजलि देने उमड़े लोग

Dhanbad News: पोखरिया के शिबू आश्रम में लगी दिशोम गुरु की प्रतिमा, श्रद्धांजलि देने उमड़े लोग

Dhanbad News: मनियाडीह थाना अंतर्गत प्रसिद्ध पोखरिया के शिबू आश्रम में सोमवार को दिशोम गुरु की प्रतिमा का अनावरण विधानसभा अध्यक्ष रबींद्रनाथ महतो व उत्पाद मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने संयुक्त रूप से किया. टुंडी प्रखंड झामुमो द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में इस दौरान उपरोक्त अतिथियों के अलावा सरकार के मुख्य सचेतक व स्थानीय विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने आश्रम परिसर में पौधे भी लगाये. मूर्ति अनावरण के बाद सभी ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. दोपहर से श्रद्धांजलि देने का जो सिलसिला शुरू हुआ, वह शाम तक चलता रहा. इस दौरान गुरुजी का श्राद्धकर्म भी किया गया, जिसमें काफी विभिन्न वर्ग के लोगों के अलावा हजारों ग्रामीणों ने भाग लिया. मौके पर उपायुक्त आदित्य रंजन, एसएसपी प्रभात कुमार, डीएफओ विकास पालीवाल के अलावा पहुंचे अन्य अधिकारियों ने भी श्रद्धा-सुमन अर्पित किया. मंत्री व स्पीकर ने टुंडी प्रखंड के मांझी हडामों को पगड़ी पहना कर सम्मानित भी किया गया. कार्यकर्म स्थल पर मेडिकल कैंप का भी आयोजन किया गया था, जिसमें सैकड़ों लोगों ने जांच करायी.

किसने क्या कहा

टुंडी की धरती वंदनीय : स्पीकर

विधानसभा अध्यक्ष रबींद्रनाथ महतो ने कहा कि गुरुजी क्रांतिवीर थे, और वह क्रांति इसी धरती पर रह कर उन्होंने शुरू की, इसलिए टुंडी की धरती वंदनीय है. कहा कि गुरुजी नहीं होते, तो झारखंड अलग राज्य नहीं बनता

वंचित जमात की आंख खुलवायी थी गुरुजी ने : योगेंद्र प्रसाद

उत्पाद मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि गुरुजी के बताये मार्ग पर चल कर ही उनके प्रति सही श्रद्धांजलि होगी. गुरुजी जैसे संघर्षशील और त्यागी पुरुष एक भी नहीं है. वंचित जमात को उन्होंने एकजुट कर आंख खुलवायी थी.

पोखरिया को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने का प्रयास करूंगा : मथुरा महतो

टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि गुरुजी के आश्रम को गुरुजी धाम के रूप में विकसित किया जायेगा. आने वाले दिनों में देश-विदेश के लोग पोखरिया कार गुरुजी के आंदोलनों की जानकारी लेंगे. पोखरिया की पहचान सभी जगह होगी.

विभिन्न दलों के नेता-कार्यकर्ता थे मौजूद

गुरुजी को श्रद्धांजलि इंडिया गठबंधन से जुड़े सभी दलों के नेता-कार्यकर्ता मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel