33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

आगरडीह में बढ़ती जा रही है दरार, लोगों ने की मुआवजे की मांग

कतरास इलाके में भू धंसान का दायरा बढ़ा

कतरास. डेंजर जोन के रूप में चिन्हित बीसीसीएल के गोविंदपुर क्षेत्र के आगरडीह में पांच दिन पूर्व हुए भू-धंसान स्थल पर पड़ी दरारें बढ़ती जा रही है. बुधवार को दरार बढ़ने से आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है. यहां भू धंसान व घर में दरार पड़ गयी थी. उसके बाद करीब 18 परिवार के लोग बेघर हो गये थे. कई लोग जमुआ पंचायत भवन एवं कई लोग अपने रिश्तेदारों के यहां शरण लिये हुए हैं. भटमुड़ना से सूर्याडीह तक करोड़ों की लागत से हाल ही में बनी सड़क पर भी दरार बढ़ रही है. इस मार्ग पर चलना खतरे से खाली नहीं है. प्रबंधन ने अब तक इस मार्ग की घेराबंदी नहीं की है न ही भू-धंसान स्थल की भराई की है. सामानों को ले जाने के लिए ट्रैक्टर की व्यवस्था की है. प्रबंधन यहां के लोगों को बंद गोविंदपुर पंखा घर के सामने पुनर्वास की व्यवस्था की है. लोगों ने प्रबंधन से अविलंब 20-20 हजार रुपये मुआवजे की मांग की है, ताकि पुनर्वास स्थल पर घर बना सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें