धनबाद.
धनबाद एनजीओ एसोसिएशन के तत्वावधान में सीएसआर कानक्लेव का आयोजन रविवार को एलसी रोड स्थित एक होटल में किया गया. इसमें मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी थे. उन्होंने कहा कि छोटे एनजीओ राज्य के विकास में भागीदारी निभायेंगे. इसके लिए केंद्र सरकार के संस्थानों से दूसरे राज्यों के एनजीओ को दिया जाने वाला सीएसआर फंड राज्य के स्थानीय संस्थाओं को मुहैया कराने का हरसंभव प्रयास किया जायेगा. स्वास्थ्य क्षेत्र में एनजीओ को काम दिया जायेगा. समारोह में विशिष्ट अतिथि विधायक राज सिन्हा ने कहा कि यह प्रयास झारखंड की सामाजिक तस्वीर को बदलने की दिशा में ऐतिहासिक कदम है. उन्होंने उपस्थित एनजीओ प्रतिनिधियों को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया. जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह ने मंच से सभी एनजीओ को सम्मान पत्र प्रदान किया. कार्यक्रम में जिलेभर के 80 एनजीओ शामिल हुए. मौके पर संगठन के सचिव मगधेश कुमार, उपाध्यक्ष सुदर्शन साव, संयोजक सत्यजीत, सूफी नाज, रूबी नाज आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

