Dhanbad News : गोमो तथा मतारी स्टेशन के बीच रामाकुंडा पुल संख्या 59 के निकट बुधवार को ग्रामीणों ने रेल अधिकारियों से आरओबी निर्माण कराने की मांग को लेकर नारेबाजी की. इस दौरान ग्रामीणों तथा अधिकारियों के बीच सकारात्मक बातचीत हुई. मुखिया प्रतिनिधि अमृत रजक ने बताया कि पुल संख्या 59 के पास सालों भर पानी जमा रहता है, जिससे राहगीरों तथा दोपहिया चालकों को काफी परेशानी होती है. ग्रामीणों ने पुल का निरीक्षण करने आये अधिकारियों को कहा कि पुल के पास किसी कीमत पर अंडर पास नहीं बनने देंगे. ग्रामीणों ने एकस्वर में केवल आरओबी निर्माण कराने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

