15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माफिया के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ी थी शक्तिनाथ ने

माफिया के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ी थी शक्तिनाथ ने

शक्तिनाथ महतो के 47वें शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि देने वालों का लगा रहा तांता, बोले वक्ता

झारखंड आंदोलनकारी शक्ति शक्ति नाथ महतो का 47वां शहादत दिवस गुरुवार को उनकी जन्मस्थली तेतुलमुड़ी एवं टाटा सिजुआ स्थित समाधि स्थल पर मनाया गया. इस दौरान दोनों स्थानों पर प्रतिमा पर परिजन, बीसीसीएल व टाटा के अधिकारी तथा राजनीतिक दलों ने श्रद्धासुमन अर्पित किया. कार्यक्रम की शुरुआत शहीद के पुत्र मनोज कुमार महतो ने लाल और हरा झंडा फहरा कर की. श्रद्धांजलि देने वालों में मुख्य रूप से शहीद की पत्नी, अनुजद्वय हरि प्रसाद महतो व सुरेश महतो, पुत्री अंजना देवी, भतीजा धर्मेंद्र महतो, विधायक शत्रुघ्न महतो व जयराम महतो के अलावा जैक सदस्य डॉ अरुण कुमार महतो, हरि प्रसाद पप्पू, हलधर महतो, जगत महतो, हरेंद्र चौहान, दुर्गाचरण मरांडी, रमेश प्रसाद, बसंत महतो, दिनेश महतो, टाटा अधिकारी पीयूष कुमार, राजेश कुमार व विपिन सिंह चौधरी, रामजी महतो, सुमित महतो, रंजीत महतो, कृष्णा मंडल, निर्मल रवानी, एनएन महतो, राजेंद्र प्रसाद राजा, अनिल महतो कंचन महतो, जीतेश रजवार, सोनू श्रीवास्तव, शंकर किशोर महतो आदि थे. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि माफिया के विरुद्ध निर्णायक लड़ाई लड़ी थी शक्तिनाथ महतो ने.

गरीब मजदूरों की आवाज थे शक्ति : शत्रुघ्न

इस दौरान विधायक शत्रुघ्न महतो ने कहा कि शहीद शक्ति नाथ महतो झारखंड के गरीब, शोषित, वंचितों की आवाज थे. उसके कारण माफिया तत्वों ने उनकी आवाज को दबाने के लिए हत्या करा दी थी. विधानसभा में झारखंड के तमाम शहीदों के परिजनों को उचित सम्मान व सरकारी सुविधा मिले, यह आवाज उठाऊंगा.

कोयलाचंल के क्रांति दूत थे शक्तिनाथ : जयराम

डुमरी विधायक जयराम महतो ने कहा कि झारखंड के शहीदों ने जिस उद्देश्य के लिए अपनी शहादत दी उस उद्देश्य की आज तक पूर्ति नहीं हुई है. वह क्रांतिदूत थे. दुर्भाग्यवश आज भी मजदूरों को शोषण हो रहा है. कहा कि वह 81 विधायकों में सबसे बेहतर विधायक साबित होकर दिखायेंगे.

शक्ति चौक पर दी गयी श्रद्धांजलि

तेतुलमारी. शक्ति चौक में शक्तिनाथ महतो की पत्नी सूची देवी, पुत्री अंजना देवी ने संयुक्त रूप से प्रतिमा की पूजा की. मौके पर भाकपा माले नेता हलधर महतो, झामुमो नेता रतिलाल टुडू, जिप अध्यक्ष शारदा सिंह, जिप सदस्य मो इसराफिल, तेतुलमारी थानेदार सत्येंद्र कुमार यादव, रमेश टुडू, सुरेश महतो, चंदन महतो, प्रफुल्ल मंडल, राजेन्द्र प्रसाद राजा, सपन पंडित, बैजनाथ रवानी, जीतेश रजवार, अनिल टुडू, दयानंद महतो, पूर्व मुखिया संतोष महतो, आरके चौधरी, जवाहर रवानी आदि शामिल थे. अतिथियों का स्वागत शिवप्रसाद महतो ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें