जानकारी के अनुसार एसएसपी के निर्देश पर पुलिस की विशेष टीम ने शुक्रवार को वासेपुर, पांडरपाला समेत अन्य जगहों से करीब 10 लोगों को प्रिंस खान के सहयोगी होने के संदेह पर पुलिस ने हिरासत में लिया था. जानकारी के अनुसार इनमें से कई लोगों को पुलिस ने पूछताछ कर छोड़ दिया. वही प्रिंस खान के साथ संपर्क होने से संबंधित कुछ साक्ष्य मिलने पर पुलिस ने अब भी कई को बैंकमोड़ थाने में रखा हुआ है. जानकारी के अनुसार शनिवार को एसएसपी प्रभात कुमार समेत अन्य अधिकारियों ने बैंकमोड़ थाने में अपराधियों से घंटों पूछताछ की. पुलिस के अधिकारियों ने मामले का जल्द खुलासा करने का दावा किया है. जानकारी के अनुसा पकड़े गए अपराधियों में भेजा राजा, असलम, परवेज, अफरीदी, युसूफ समेत अन्य शामिल है. इनमें से कई पर पहले से अपराधिक मामले दर्ज हैं. कुछ अपराधी जेल भी जा चुके हैं.
आरोपियों की निशानदेही पर कई जगहों पर की गयी छापेमारी
प्रिंस खान के गुर्गा होने से संबंधित जानकारी मिलने पर हिरासत में लिये गये आरोपियों की निशानदेही पर शनिवार को जिले के विभिन्न इलाकाें में पुलिस की विशेष टीम ने छापेमारी की. जानकारी के अनुसार पुलिस ने विभिन्न जगहों लगभग एक दर्जन से ज्यादा लोगों को उठाया. पूछताछ के बाइ कई को छोड़ दिया गया. वही कुछ से पुलिस अब भी पूछताछ कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

