Dhanbad News : लोक आस्था का महापर्व छठ निकट है. लोग दीपावली के साथ छठ पूजा की तैयारी में जुट गए हैं. वार्ड सात और आठ नंबर में दो तालाब और जोड़िया में छठव्रतियों द्वारा अर्घ्य दिया जाता है. उसमें सेंद्रा जोड़िया नदी परियोजना विस्तार की भेंट चढ़ गयी है. वैसे नदी में पानी तो है, लेकिन साफ-सफाई नहीं की गयी है. मदनाडीह तालाब में इस वर्ष काफी बारिश होने के बावजूद तालाब भरा नहीं है. इन तालाबों को निगम द्वारा साफ-सफाई तो करायी जा रही है, लेकिन सफाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है. तालाब में गाद जमा हुआ है और गंदगी जस की तस पड़ी हुई है. यदि इन तालाबों को ठीक ढंग से साफ-सफाई नहीं करायी गयी, तो छठव्रतियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. मदनाडीह तालाब लोयाबाद का मुख्य तालाब है, इस तालाब में अर्घ्य देने के लिए मदनाडीह, कनकनी चौहान पट्टी व लोयाबाद के विभिन्न मोहल्ले का करीब दस हजार अधिक भीड़ जुटती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

