Dhanbad News : मंगलवार को राजगंज के पीएमश्री आदर्श मध्य विद्यालय में सामाजिक विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन हुआ, इसमें विद्यालय के 66 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लेते हुए एक से बढ़कर एक स्वनिर्मित ज्ञानवर्धक मॉडलों का प्रदर्शन किया. ज्वालामुखी व भूकंप सूचना यंत्र का माॅडल भी सराहनीय था. प्रदर्शनी का आरंभ राजगंज पंचायत की मुखिया वंदना बारुई ने की. राजगंज इंटर कॉलेज की प्राचार्य आरती महतो, एसएमसी की अध्यक्ष प्रियंका देवी, संकुल संसाधनसेवी पवन पांडेय प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया. सफल बनाने में शिक्षक राकेश कुमार, सुबोध कुमार, श्रीनिवास महथा, पूनम श्रीवास्तव, कार्तिक महतो, अफजुद्दीन अंसारी, मो शाहिद सक्रिय थे. प्रधानाध्यापक रामानंद पासवान ने विद्यार्थियों के वैज्ञानिक दृष्टिकोण और सृजनशीलता की प्रशंसा की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

