Dhanbad News : 36वां क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता-2025 में सशिवि मंदिर, बाघमारा के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 04 स्वर्ण व 01रजत पदक प्राप्त कर जीत का परचम लहराया है. छात्रों की इस सफलता पर विद्यालय परिवार ने उन्हें प्रमाण पत्र व मेडल प्रदान कर सम्मानित किया. सफलता पर विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष माधव सिंह, सचिव विनय कुमार पांडेय, कोषाध्यक्ष गोपाल अग्रवाल, धनबाद विभाग के विभाग प्रमुख नीरज कुमार लाल, विद्यालय प्राचार्य संतोष कुमार झा और विद्यालय परिवार ने बधाई दी. सोनम कुमारी एवं आयुष राज सिंह 31अक्तूबर से 04 नवंबर तक हासन (कर्नाटक) में आयोजित 36वां राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में सम्मिलित होंगे. कार्यक्रम को सफल बनाने में आचार्य दिनेश कुमार, सचिन कुमार, राजेश मिश्रा, विवेकानंद ओझा आदि का सहयोग रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

