10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धनबाद प्रेस क्लब चुनाव 2024, संजीव झा बने अध्यक्ष

शशिभूषण राय वरीय उपाध्यक्ष, अजय प्रसाद महासचिव और मनोज शर्मा चुने गये कोषाध्यक्ष

धनबाद प्रेस क्लब के 21 सदस्यीय प्रबंधन समिति का चुनाव शनिवार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. गांधी सेवा सदन में हुई चुनाव प्रक्रिया में प्रभात खबर के संजीव झा अध्यक्ष चुने गये है. संजीव को 147 वोट मिले. वरीय उपाध्यक्ष पद पर शशिभूषण राय, महासचिव पद पर अजय प्रसाद, कोषाध्यक्ष पद पर मनोज शर्मा चुने गये. इसके साथ ही उपाध्यक्ष पद पर पांच प्रत्याशी विजयी हुए. इसमें प्रतीक पोपट, अमर प्रसाद, बलवंत कुमार, सुरेन्द्र यादव और शरद चंद्र हैं. सचिव पद पर मोहन गोप, संजय चौरसिया, नवीन राय, राम मूर्ति पाठक व चंदन पाल ने जीत दर्ज की. कार्यकारिणी सदस्यों में विक्की प्रसाद, शांभवी, रोशन कुमार सिन्हा , विपिन कुमार रजक, गोपाल प्रसाद, शिल्पा सिंह व कन्हैया पांडेय विजेता रहे. धनबाद प्रेस क्लब प्रबंधन समिति 2024-27 का चुनाव संपन्न कराने में चुनाव पदाधिकारी विजय पाठक, अभय भट्ट के साथ विजय कुमार, शिक्षक संजय सिन्हा, दिलीप कर्ण, राजकुमार वर्मा, रामलखन कुमार, विजय कुमार, वकील प्रशांत बनर्जी और प्रभाकर प्रसाद का अहम योगदान रहा. ढोल बजवाकर पुलिस ने आरोपियों के घर चिपकाया इश्तेहार पुटकी. पुटकी थाना कांड संख्या 69/ 2023 के फरार आरोपी संजय राउत, दीपक राणा, प्रदीप राणा और रवि मंडल के घर श्रीनगर कॉलोनी में पुलिस ने ढोल बजवाकर अदालत में हाजिर होने का इश्तेहार चिपकाया. पुटकी थाना क्षेत्र के टेम्पो चालक सोनू राय हत्याकांड मामले में सभी नामजद हैं. मौके पर पुटकी थाना के जेएसआइ बिष्णु कुमार गोस्वामी, एएसआइ बितिया मरांडी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel