21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निरसा में सीओ से धक्का-मुक्की कर वाहनों को छुड़ा ले गये बालू तस्कर

निरसा में अंचलाधिकारी के साथ धक्कामुक्की की गयी.

बराकर नदी के घाटों में बालू तस्करों का मनोबल बढ़ा हुआ है. बुधवार की शाम छापेमारी करने गये निरसा अंचलाधिकारी के साथ तस्करों ने न केवल मारपीट की, बल्कि जब्त किये गये दो ट्रैक्टरों को भी छुड़ा लिया. मामला निरसा थाना क्षेत्र के रांगामाटी घाट का है. जानकारी के अनुसार बुधवार को निरसा बीडीओ सह अंचलाधिकारी इंद्रलाल ओहदार वरीय अधिकारी के आदेश पर बालू तस्करी के खिलाफ छापेमारी करने रांगामाटी पहुंचे. उस समय समय करीब 8-10 बालू ट्रैक्टर लोड होकर निरसा की ओर आ रहे थे. जैसे ही जांच पड़ताल के लिए उन्होंने गाड़ियों को रुकवाया, तस्करी से जुड़े आधा दर्जन से अधिक बाइक सवार लोग वहां पहुंच गए. उन्होंने अधिकारी के साथ धक्का-मुक्की की और वाहनों को उनसे छुड़ा कर ले गये. नाराज होकर अंचलाधिकारी ने वहां बांस-बल्ली से रास्ते की बैरिकेडिंग करवा दी.

भारी मात्रा में जारी है बालू की तस्करी

सनद रहे कि निरसा थाना क्षेत्र के पांड्रा, बेजड़ा, पोलकेरा, हिकीमड़ाल सहित अन्य नदी घाटों में भारी मात्रा में बालू का तस्करी जारी है. रात के अंधेरे में जेसीबी से बड़े वाहनों में बालू लोड करवाया जाता है. ट्रैक्टर मालिकों का कहना है कि मामला रोजी-रोटी से जुड़ा हुआ है. वह लोग रॉयल्टी देने के लिए तैयार हैं. जानकारी हो कि इसके पहले बालू तस्करों ने एसडीओ, एसडीपीओ, अंचल अधिकारी सहित अन्य पर भी हमला बोला था.

सूचना के बाद भी पुलिस नहीं पहुंची : सीओ

बीडीओ सह प्रभारी अंचलाधिकारी इंद्रलाल ओहदार ने कहा कि अवैध बालू लदे दो गाड़ियों को रुकवाया गया था. लेकिन, लोगों ने बदतमीजी की और जबरदस्ती गाड़ियों को छुड़वा कर ले गये. उन्हें चिह्नित किया जा रहा है. कार्रवाई की जायेगी. थाना को भी सूचना दी गयी थी. लेकिन मौके पर पुलिस नहीं पहुंची.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें