Dhanbad News : बरवापूर्व. गोविंदपुर थाना क्षेत्र के एनएच 19 गहिरा मोड़ से मुर्गाबनी गांव जाने वाले ग्रामीण पथ पर स्थित भट्ठा मालिकों द्वारा प्रदूषण की रोकथाम के लिए पानी का छिड़काव नहीं किये जाने के विरोध में गुरुवार की सुबह से ही झामुमो एवं भाकपा माले के बैनर तले पार्टी के सदस्यों ने वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप कर दी. साथ ही पथ पर खड़े होकर प्रदर्शन किया. इससे भट्ठा मालिकों को भी गहिरा मोड़ से ही बैरंग लौटना पड़ा. लोगों ने बताया कि इस पथ पर आधा दर्जन कोयला भट्ठा एवं पत्थर क्रशर स्थित हैं. प्रतिदिन सैकड़ों भारी वाहन की आवाजाही होती है. स्टीम कोयला लदा हाइवा एवं एलपी ट्रक आते जाते रहते हैं, जिससे कोयला एवं पत्थर के जानलेवा डस्ट उड़ने से ग्रामीण काफी परेशान हैं. ओवरलोड कोयला लदे हाइवा के ऊपर तिरपाल नहीं ढंका नहीं रहता है. ग्रामीणों के पथ पर नियमित पानी छिड़काव के अनुरोध को भट्ठा मालिक अनसुना करते आ रहे हैं. आंदोलनकारी का कहना है कि जब तक भट्ठा मलिक वार्ता नहीं करेंगे, तब तक मार्ग अवरुद्ध रहेगा. चक्का जाम का आंदोलन का नेतृत्व 20 सूत्री उपाध्यक्ष पारस हांसदा, झामुमो नेता शमशेर अंसारी, वसीम अकरम, अविलास हेंब्रम, आजाद अंसारी, कमाल अख्तर, जमील अख्तर, छोटू अंसारी, मुख्तार अंसारी, जाबिर अंसारी आदि कर रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

