विधायक राज सिन्हा गुरुवार को गया पुल चौड़ीकरण व बरमसिया ओवर ब्रिज के मरम्मत के मुद्दें को लेकर डीआरएम अखिलेश मिश्र से मिले. उन्हें बताया गया कि बरमसिया ओवर ब्रिज का काम महापर्व छठ के बाद शुरू होगा. इस दौरान 20 से 25 दिनों तक बरमसिया ओवर ब्रिज को बंद रखा जायेगा. विधायक ने कहा कि गया पुल के चौड़ीकरण कार्य में हो रही देरी को गंभीरता से लेने के साथ बरमसिया पुल के मरम्मत का काम जल्द शुरू किया जाये. कहा कि धनबाद शहर के दक्षिणी एवं उत्तरी छोर को जोड़ने वाली यह दोनों ही पुल धनबाद की लाइफ लाइन है. बरमसिया पुल के निर्माण में रेलवे द्वारा आरसीडी से मांगे गए राशि एक करोड़ 43 लाख को आवंटित करवा दिया है और एक करोड़ 43 लाख में से 40 लाख का भुगतान भी हो जाने की बात डीआरएम को बतायी गयी है.
गया पुल अंडरपास निर्माण को लेकर बैठक 15 को
गया पुल अंडरपास के निर्माण की लगभग सभी बाधाएं दूर कर ली गयी है. पुल के ऊपर से रेल गाड़ियों का स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार से रहता है, इसलिए रेलवे के मानक के अनुसार राइट्स, शीला कंस्ट्रक्शन, आरसीडी विभाग एवं रेलवे को ड्राइंग एवं डिजाइन के साथ 15 अक्टूबर को बैठक निर्धारित की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

