Dhanbad News : कतरास के बेहराकूदर बस्ती में बुधवार को धनबाद-बोकारो क्षेत्रीय राजपूत समाज ने समारोह आयोजित कर जेपीएससी में चयनित होने वाले राहुल कुमार राय को बुधवार को सम्मानित किया. अध्यक्षता पूर्व जज रामनारायण सिंह व संचालन नागेश्वर सिंह ने किया. मौके पर जिप अध्यक्ष शारदा सिंह, केंद्रीय अध्यक्ष जन्मजेय सिंह, चंद्रशेखर पांडेय, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, शिरीश सिंह, रोहित लाल, अतुल प्रसाद सिंह, जीतलाल सिंह, रामचरित्र सिंह, रघुनाथ सिंह, गोपाल सिंह, रामविलास सिंह, चंद्रिका प्रसाद सिंह, गौतम सिंह, निप्पू सिंह, अंबिका सिंह, गंगा नारायण सिंह, मोहन सिंह, दुर्गा प्रसाद सिंह, उमेश सिंह, प्रभाष सिंह, अरविंद राय, कामता प्रसाद सिंह, चंद्रदेव राय, अनाथ राय, सियाराम सिंह, मृत्युंजय सिंह, जगरनाथ सिंह, बलदेव सिंह, निताय सिंह, रूपेश सिंह, संतोष सिंह, अजीत राय, संजीव राय आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

