18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : बारिश के पानी ने किसानों की मेहनत पर फेरा पानी

Dhanbad News : बारिश के पानी ने किसानों की मेहनत पर फेरा पानी

बेमौसम बारिश से किसान चिंतित हैं. Dhanbad News : सोमवार को हुई अचानक बारिश से खानूडीह, भीमकनाली उजरियाडीह, गोपालपुर, दगधो, तिलैया सहित अन्य इलाके में खुले में रखे धान भीग गये. खलिहान में रखे धान को मड़ाई नहीं सकी. किसान प्रभु मांझी ने बताया कि करीब चार सौ मन धान की कटाई कर खेत में ही सूखने के लिए छोड़ा गया था. अचानक बारिश होने से धान पूरी तरह भीग गया. करीब दस मन धान खलिहान में झाड़ने के लिए रखा गया था. अगर दो-चार दिन में तेज धूप नहीं खिला तो भीगे हुए धान खराब हो सकते हैं. चावल की क्वालिटी में फर्क आयेगी. महुदा क्षेत्र में सोमवार की सुबह अचानक हुई बारिश से धान की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है. लौहपिट्टी निवासी किसान दुर्गा चरण महतो ने बताया कि उसने बीज खरीदकर काफी मेहनत से धान लगाया है और धान भी अच्छा हुआ है, लेकिन बारिश से धान की फसल भीग गयी है. लगभग 200 मन धान की फसल खेत में ही भीग गयी. उसी गांव के सुबोध महतो का भी 60-70 मन धान भीग गया. बागड़ा, नगदा, बेलाखोंदा सहित अन्य गांव के किसानों का भी कमोबेश यही स्थिति है. क्षेत्र में सोमवार को हुई बारिश से किसान चिंतित हैं. बलियापुर के किसान सतेन्द्र महतो, विभूति भूषण महतो आदि का कहना है कि बारिश ने धान के साथ-साथ सब्जियों को भी नुकसान पहुंचाया है. साइक्लोन की वजह से सोमवार को सुबह मौसम का रुख बदला. सुबह से ही कतरास कोयलांचल में कुहासा छाया रहा. बूंदा-बूंदी के साथ बारिश भी हुई. नौ बजे सुबह से शुरू जोरदार बारिश अपराह्न 12.30 बजे तक चली. इससे दिहाड़ी मजदूरों का काम थम गया. सड़क सुनसान हो गयी. बारिश का असर बाजार पर भी दिखा, पर दोपहर बाद बारिश रुक गयी, पर हवा के साथ-साथ बादल छाये रहा. दोपहर में कोहरा छाया रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel