Dhanbad News: धनबाद-बोकारो मार्ग पर तेलमच्चो ब्रिज पर खड़े ट्रक के पीछे शनिवार की देर रात 12 बजे महुदा रेल कॉलोनी निवासी रेलकर्मी अभय रंजन सुवरनो (50) की बाइक टकरा गयी. इससे उनकी मौत हो गयी. अभय रामगढ़ स्थित अपने रिश्तेदार के घर से रात में बाइक से महुदा वापस लौट रहे थे. इसी दौरान घटना हुई. घटना के बाद लोगों के सहयोग से महुदा पुलिस ने उन्हें उठा कर इलाज के लिए बीजीएच भेजा, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी.
गोमो का रहने वाला था अभय रंजन, शव पहुंचने से पसरा मातम
मृतक रेलकर्मी अभय रंजन मूलत: गोमो के रहने वाले थे. रविवार को बोकारो में शव का पोस्टमार्टम के बाद महुदा लाया गया, इससे रेल कॉलोनी में मातम पसर गया. पुलिस ने शव उसके परिजनों को सौंप दिया. अभय महुदा रेलवे स्टेशन में सीनियर सेक्शन इंजीनियर के ट्रालीमैन के पद पर कार्यरत था. घटना के बाद उनकी पत्नी व दो बेटों का रो-रो कर बुरा हाल है. अंतिम संस्कार गोमो में होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

