धनबाद के मंडल रेल प्रबंधक कमल किशोर सिन्हा ने कहा कि धनबाद मंडल में बोतलबंद पानी रेल नीर की कमी न हो, इसके लिए यहां प्लांट लगाया जायेगा. संबंधित एजेंसी को बुलाया गया है. सब कुछ ठीक-ठाक रहा, तो आने वाले दिनों में रेल नीर का प्लांट यहां स्थापित होगा. प्लांट लगने से यहां पानी की कमी नहीं होगी. जरूरत के अनुसार रेल नीर का इस्तेमाल किया जा सकेगा. श्री सिन्हा सोमवार को डीआरएम कार्यालय सभागार में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने बताया कि कुंभ में जनरल टिकट पर दो लाख 25 हजार 106 यात्रियों ने सफर किया. इससे रेलवे को तीन करोड़ 65 लाख 16 हजार 325 रुपये की कमाई हुई. यहां से 76 स्पेशल ट्रेनें चलायी गयीं. हर मिनट ट्रेनों की निगरानी की जा रही थी. सभी के प्रयास से धनबाद ने बेहतर काम किया. मौके पर एडीआरएम ऑपरेशन विनीत कुमार, एडीआरएम इंफ्रा अमित कुमार, सीनियर डीसीएम अमरेश कुमार, सीनियर डीओएम अंजय तिवारी, सीनियर डीइएन को-ऑर्डिनेशन प्रदीप कुमार आदि मौजूद थे.
पैसेंजर से राजस्व में 10% की वृद्धि :
धनबाद रेल मंडल फरवरी माह में माल ढुलाई में पिछड़ने के बाद भी वित्तीय वर्ष में भारतीय रेल में पहले स्थान पर कायम है. फरवरी माह में धनबाद ने 15.23 मिलियन टन लोडिंग की. डीआरएम ने कहा कि धनबाद रेल मंडल को माल ढुलाई से 23165.58 करोड़ रुपये हासिल हुए है. इसमें भी धनबाद पहले स्थान पर है. वहीं पैसेंजर से कमाई में फरवरी तक 252.28 लाख यात्रियों ने सफर किया. इससे 450.68 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ. पिछले वित्तीय वर्ष से इसमें 10.17 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. बताया कि रेलवे ट्रैक को बेहतर बनाने वाली मिलिंग मशीन धनबाद रेल मंडल को मिल गयी है. यह फिलहाल हजारीबाग टाउन में है.इन स्टेशनों का मिल सकती हैं ट्रेनें :
मंडल रेल प्रबंधक श्री सिन्हा ने बताया कि धनबाद से दिल्ली, श्रीनगर, पुणे समेत अन्य स्टेशनों के लिए ट्रेन चलाने की तैयारी है. उम्मीद है कि आने वाले समय में धनबाद से इन स्टेशनों के लिए ट्रेन चलेगी. इसका फायदा यहां के यात्रियों को मिलेगा. कहा कि सिंदरी टाउन से सिंदरी मार्शलिंग यार्ड तक दोहरीकरण कार्य इसी माह पूरा हो जायेगा. इसके बाद इसे चालू कर दिया जायेगा.धनबाद-चंद्रपुरा रेललाइन के विकल्प पर चल रहा कायम :
डीआरएम ने कहा कि मल्टी ट्रैकिंग का काम आगे बढ़ रहा है. धनबाद स्टेशन होकर ट्रैक गुजरनी है. धनबाद स्टेशन की सूरत भी बदलनी है. इसके लिए 300 करोड़ रुपये पहले ही आवंटित हो चुके हैं. धनबाद स्टेशन का नक्शा भी तैयार हो चुका है. काम करने के लिए एजेंसी फाइनल की जा रही है. कहा कि डीसी लाइन के विकल्प पर काम चल रहा है. मतारी के पास तक इसका काम चल रहा है. दूसरी ओर मल्टी ट्रैकिंग का भी काम चल रहा है. यह काम मतारी के आगे से चल रहा है. कोडरमा से गया के बीच वन विभाग से एनओसी मिलनी है. इसके लिए सात लाख पौधे लगाये जाने हैं.महिला दिवस पर आधी आबादी के हवाले रहेगा धनबाद स्टेशन :
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर धनबाद स्टेशन महिलाओं के हवाले रहेगा. टिकट काउंटर, टीटीइ, आरआरआइ, स्टेशन मास्टर समेत अन्य कार्य महिलाओं को सौंपे जायेंगे. रेलवे की ओर से इसकी तैयारी की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है