10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग के लिए नये सिरे से होगी वीआइए किट व बुजुर्गों के लिए स्पोर्टिव डिवाइस की खरीदारी

Dhanbad News: जिले के विभिन्न आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में जल्द ही सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग का लाभ मरीजों को मिलेगा. साथ ही जरूरतमंद बुजुर्गों के बीच स्पोर्टिव डिवाइस का वितरण शुरू होगा. स्वास्थ्य केंद्रों में सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग के लिए नये सिरे से विजुअल इंस्पेक्शन विथ एसेटिक एसिड (वीआइए) किट व बुजुर्गों को दी जाने वाली स्पोर्टिव डिवाइस की खरीदारी की तैयारी शुरू कर दी गयी है.

किट के माध्यम से ही सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग संभव है. वही स्पोर्टिव डिवाइस जरूरतमंद बुजुर्गों के लिए फायदेमंद साबित होगी. वित्तीय वर्ष 2024-25 में वीआइए किट व बुजुर्गों के लिए स्पोर्टिव डिवाइस की खरीद में हुई गड़बड़ी को लेकर आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग के साथ स्पोर्टिव डिवाइस वितरण बंद रही. दोनों ही योजनाओं से संबंधित सामानों की खरीद में गड़बड़ी की बात सामने आने के बाद स्वास्थ्य चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के अधीन राज्य एनसीडी सेल के नोडल पदाधिकारी ने नये सिरे से खरीदारी की प्रक्रिया पूरी करते हुए स्वास्थ्य केंद्रों में सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग व बुजुर्गों के बीच स्पोर्टिव डिवाइस का वितरण शुरू करने का निर्देश जारी किया है.

किट व स्पोर्टिव डिवाइस खरीद में बरती गयी थी अनियमितता

बता दें कि जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग के लिए वीआइए किट व बुजुर्गों को दी जाने वाली स्पोर्टिव डिवाइस की खरीदारी में अनियमितता बरती गयी थी. प्रभात खबर द्वारा मामला उजागर करने के बाद तत्कालीन एनएचएम के एमडी ने जांच का निर्देश दिया था. नियमानुसार वीआइए किट में होने वाले कुल 20 सामानों में सिर्फ आठ ही स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाये गये थे. जबकि कई आवश्यक सामानों की आपूर्ति नहीं की गयी थी. इसमें ग्लेशियल एसिटिक एसिड, कूस्कोस स्पेकुलम, टॉर्च विथ रिचार्जेबल बैट्री, एलइडी वाइट लाइट सोर्स, डिस्टिल वाटर, नॉर्मल स्लाइन, वूडन स्टिक पैक, रबर प्लास्टिक शीट, मेजरिंग जार 100-150 एमएल, एसएस ड्रम, माउथ मिरर शामिल थे. उस दौरान स्वास्थ्य केंद्रों में सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग के लिए 18 लाख रुपये वीआइए किट की खरीदारी के लिए स्वीकृत किये गये थे. स्वास्थ्य विभाग की प्रारंभिक जांच में आठ सामानों की खरीदारी में ही 12 लाख रुपये खर्च करने की जानकारी मिली थी. वही बुजुर्गों के बीच वितरण के लिए खरीदे गए उपकरण में गलत सामानों की खरीदारी कर दी गयी थी. इस योजना के तहत कई सामान स्वास्थ्य केंद्र नहीं पहुंचाया गया.

वीआइए किट में इन उपकरण व सामानों की खरीद का है निर्देश

कस्को का स्पेकुलम (छोटा-1, मध्यम-1 और बड़ा-1-1 सेट), स्पंज होल्डर 6 पिस, किडनी ट्रे 2 पिस, एसएस बाउल (250-300 मिली) 2 पिस, एसएस होल्डर 1 पिस, रिचार्जेबल बैटरी वाली टॉर्च 1 पिस, एलइडी सफेद प्रकाश स्रोत 1 पिस, एसिटिक एसिड रखने के लिए दो छोटे कांच के जार (100-150 मिली) 1 पिस, माउथ मिरर 2 पिस, ढक्कन वाली एसएस ट्रे 1 पिस, एसएस ड्रम 2 पिस, ब्लीचिंग घोल के लिए ढक्कन वाली प्लास्टिक की बाल्टी (पीले रंग की) 2 पिस, मापने का जार 100/150 मिली 1 पिस, दस्ताना, कॉटन स्वैब, 100 प्रतिशत ग्लेशियल एसिटिक अम्ल, रबर/प्लास्टिक शीट, सामान्य लवणीय घोल, डिस्टिल वाटर, लकड़ी की छड़ी 100 का पैक.

बुजुर्गों के बीच वितरण के लिए छह स्पोर्टिव डिवाइस की होगी खरीदारी

राष्ट्रीय कार्यक्रम एनपीएचसीइ योजना के तहत वृद्धजनों के बीच सपोर्टिव डिवाइस का वितरण के लिए कैलिपर्स, वॉकिंग स्टिक, इंफ्रारेड लैंप, सोल्जर वीट, पूले व वाॅकर की खरीदारी की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel