भूली.
सरस्वती विद्या मंदिर भूली में मंगलवार को प्रांतीय सप्त शक्ति संगम कार्यशाला हुई. इसमें मुख्य अतिथि आइआइटी धनबाद की प्रो मृणालिनी पांडेय, विद्या भारती उत्तर पूर्व क्षेत्र के संगठन मंत्री ख्यालीराम, प्रांतीय सचिव नकुल शर्मा, सह मंत्री व सप्तशक्ति संगम की क्षेत्रीय संयोजिका डॉ पूजा, प्रांतीय पालक अधिकारी अखिलेश कुमार, धनबाद विभाग प्रमुख नीरज लाल, प्राचार्य रण सुमन सिंह, उपाध्यक्ष संजय सिंह, प्रांतीय संयोजिका रंजना सिंह, संजय शर्मा सहित झारखंड प्रांत के 24 जिलों से प्रतिनिधि महिलाएं सम्मिलित हुईं. मुख्य अतिथि प्रो मृणालिनी ने कहा कि आप माताओं पर अपनी संस्कृति को बचाने की बहुत बड़ी जिम्मेवारी है. आप देश के निर्माण में अपना योगदान दे सकती है. संगठन मंत्री ख्यालीराम ने कहा कि मातृशक्ति से ही परिवार चलता है. सचिव नकुल शर्मा ने कहा कि माताओं को अपनी शक्ति ज्ञात होनी चाहिए. रंजना सिंह ने अतिथियों का परिचय कराया. कार्यक्रम के आयोजन में आचार्या अनुराधा कुमारी, प्रांतीय सह संयोजिका किरण राय एवं सुशीला कुमारी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

