बीसीसीएल पीबी एरिया अंतर्गत पीबी प्रोजेक्ट कोलियरी भागाबांध के 17 बॉटम इन्कलाइन में इगलदीप पीबी धनबाद कोल प्राइवेट लिमिटेड आउटसोर्सिंग कंपनी के प्रथम टन कोयला उत्पादन कार्य का उद्घाटन मंगलवार को बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता ने किया. यह परियोजना इगलदीप पीबी धनबाद कोल प्राइवेट लिमिटेड आउटसोर्सिंग कंपनी को 25 वर्षों के लिए सौंपी गयी है. इसके तहत 2.7 मिलियन टन की उच्चतम वार्षिक क्षमता के साथ कुल 52 मिलियन टन कोयले का उत्पादन किया जायेगा. इस अवसर पर कोल इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन पीएम प्रसाद ने वर्चुअली कार्यक्रम में भाग लिया. मौके पर मुरली कृष्ण रमैया, निदेशक (मानव संसाधन), संजय कुमार सिंह, निदेशक (तकनीकी), मनोज कुमार अग्रवाल, निदेशक (तकनीकी) परियोजना एवं योजना, पीबी एरिया जीएम धर्मेन्द्र मित्तल, जीएम राजीव रंजन कर्ण, एलएल बर्णवाल आदि के अलावा ईगलदीप के जीएम पीके मिश्रा, जितेंद्र सिंह, पलाश पाल, अशोक सिंह, राकेश सिंह, आशुतोष पारीख, शेषनाथ सिंह, जयंत हलधर, डीके मिश्रा, एसएन प्रसाद, एसके सिंह (सभी इगलदीप अधिकारी) मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है