Dhanbad News: सिविल सर्जन से मांगी गयी संस्थानों की सूची Dhanbad News: कर्मचारी राज्य बीमा निगम (इएसआइसी) ने जिले में संचालित सभी निजी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य संस्थानों को कर्मचारी राज्य बीमा योजना (इएसआइसी) के तहत पंजीकृत करने की पहल शुरू कर दी है. इस संबंध में इएसआइसी, क्षेत्रीय कार्यालय झारखंड के क्षेत्रीय निदेशक राजीव रंजन ने धनबाद के सिविल सर्जन को पत्र भेजा है. पत्र में कहा है कि कर्मचारी राज्य बीमा अधिनियम, 1948 के तहत ऐसे सभी संस्थान, अस्पताल, क्लिनिक, पैथोलॉजी, नर्सिंग होम व अन्य स्वास्थ्य इकाइयां, जिनमें 10 या उससे अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं उन्हें अनिवार्य रूप से इएसआइ योजना में पंजीकरण कराना है. क्षेत्रीय निदेशक ने सिविल सर्जन से अनुरोध किया है कि वे अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले सभी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य संस्थानों की सूची उपलब्ध करायें, ताकि उन्हें इस योजना के तहत पंजीकरण के लिए प्रोत्साहित किया जा सके. इएसआइ योजना के तहत कर्मचारियों को मुफ्त चिकित्सा सुविधा, बीमारी, मातृत्व, दुर्घटना एवं विकलांगता की स्थिति में नकद लाभ तथा दुर्घटना में मृत्यु या स्थायी विकलांगता की स्थिति में पेंशन जैसी सुविधाएं मिलती हैं. इसके अलावा, बीमित कर्मचारियों के बच्चों को इएसआइसी मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए आरक्षण भी प्राप्त होता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

